गुरुग्राम के गांव में सैनिक विकास राघव का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 25 2024 11:23AM
बयान के अनुसार राघव पांच साल पहले फतेहगढ़ सेंटर से द्वितीय राजपूत रेजिमेंट में शामिल हुए थे। उनकी मृत्यु के समय वह जम्मू के डोडा में 10 राइफल रेजिमेंट (आरआर) में तैनात थे।
डोडा में शहीद हुए सेना के जवान विकास राघव का शनिवार को गुरुग्राम स्थित उनके पैतृक गांव डोहाला में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिला प्रशासन की ओर से जारी एक संदेश में बताया गया कि उनका पार्थिव शरीर आज सुबह गांव लाया गया।
सोहना के नायब तहसीलदार सुरेश कुमार ने विकास राघव को श्रद्धांजलि दी। उनके अंतिम संस्कार में खेल, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह, पूर्व सांसद सुखबीर जौनापुरिया, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर तथा सेना, पुलिस एवं जिला प्रशासन के कई अधिकारी शामिल हुए।
बयान के अनुसार राघव पांच साल पहले फतेहगढ़ सेंटर से द्वितीय राजपूत रेजिमेंट में शामिल हुए थे। उनकी मृत्यु के समय वह जम्मू के डोडा में 10 राइफल रेजिमेंट (आरआर) में तैनात थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़