सिद्धू मूसेवाला के गाने पर नाचते दिखे भारत-पाकिस्तान के जवान, बॉर्डर पर दिखा अनोखा नजारा, Video Viral

indian army
Twitter @AskShivang
निधि अविनाश । Aug 27 2022 11:54AM

एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के सैनिक एक ही म्युजिक पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। यह गाना दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला का बंबिहा है जिसपर भारतीय सैनिक डांस करते दिख रहे है और इसे देख पाकिस्तानी सैनिकों के पैर भी थिरकने से रुके नहीं।

भारत-पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी कब खत्म होगी ये किसी को नहीं पता लेकिन एक चीज है जो इन दोनों देशों को न चाहते हुए भी एक साथ जोड़ देती है और वो है संगीत। भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आएगी। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के सैनिक एक ही म्युजिक पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। यह गाना दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला का बंबिहा है जिसपर भारतीय सैनिक डांस करते दिख रहे है और इसे देख पाकिस्तानी सैनिकों के पैर भी थिरकने से रुके नहीं।

इसे भी पढ़ें: आतंकियों पर भारतीय सेना की नकेल! जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

सीमा से आया ये वीडियो दोनों ही देशों में तेजी से शेयर हो रहा है। भारतीय चौकी में पंजाबी गाने बजाए जा रहे है और बंकर के अंदर भारतीय जवान नाचते हुए दिख रहे हैं। भारतीय चौकी के सामने पाकिस्तानी चौकी है और वह भी इस गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है और लिख रहे है, 'एलओसी पर एक पंजाबी गाना बजाया जा रहा था। पाकिस्तानी सैनिक इस वीडियो में हाथ हिलाते दिख रहे हैं'। जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के गाने दोनों ही देशों में पसंद किए जाते हैं। मई में सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़