भाजपा में फिर से विश्वास जताएंगे मुम्बईवासी: सोमैया
शिवसेना द्वारा बीएमसी चुनाव के लिए भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन समाप्त करने के एक दिन बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि मुम्बईवासी फिर से उनकी पार्टी में भरोसा जताएंगे।
शिवसेना द्वारा बीएमसी चुनाव के लिए भाजपा के साथ दो दशक पुराना चुनाव पूर्व गठबंधन समाप्त करने के एक दिन बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि मुम्बईवासी फिर से उनकी पार्टी में भरोसा जताएंगे और बीएमसी में पहली बार उनकी पार्टी का महापौर बनेगा। सोमैया ने कहा कि 21 फरवरी का चुनाव जीतने के बाद उनकी पार्टी निकाय भवन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी 227 पार्षदों से सहयोग लेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘जनता पारदर्शिता (निकाय शासन में) के लिए फिर से भाजपा में विश्वास जताएगी। परिणाम आने के बाद हम सभी 227 पार्षदों से अपील करेंगे कि हमारे साथ सहयोग करें।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनका मतलब उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के साथ चुनाव बाद गठबंधन से है, सोमैया ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है। मुम्बईवासी हममें फिर से विश्वास जताएंगे और तब पारदर्शिता एवं परिवर्तन के लिए हम सभी से आग्रह करेंगे कि हमारे साथ सहयोग करें।’’
इससे पहले दिन में मुम्बई पूर्वोत्तर संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले सोमैया ने यह कहा था, ‘‘यदि हमारा मित्र (शिवसेना) हमारे पारदर्शिता पर जोर देने से नाराज है तो हमें इसका खेद है। यद्यपि हमारी लड़ाई मुम्बई को माफिया मुक्त बनाने की है और इससे कोई समझौता नहीं होगा।’’
अन्य न्यूज़