कुछ तत्व कश्मीर में समस्या पैदा करने पर आमादा: महबूबा
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि घाटी में कुछ तत्व अपने निहित स्वार्थों को पूरा करने के लिए अशांति पैदा करने पर आमादा हैं और वे निर्दोष जिंदगियों के साथ खेल रहे हैं।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि घाटी में कुछ तत्व अपने निहित स्वार्थों को पूरा करने के लिए अशांति पैदा करने पर आमादा हैं और वे निर्दोष जिंदगियों के साथ खेल रहे हैं। उन्होंने कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने तथा आगे बेकसूर जिंदगियों की क्षति और सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों के नुकसान को रोकने के लिए लोगों का सहयोग मांगा।
किसी की पहचान बताए बिना मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ धड़े नौजवानों की लाशों पर राजनीति करने में दिलचस्पी रखते हैं, जबकि सिर्फ इन नौजवानों के परिवार वालों को इस दर्द के साथ हमेशा जीना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जिन्होंने हिंसा में अपने प्रियजनों को खोया है और उनको खुदा के रहमो-करम पर छोड़ दिया गया। महबूबा ने कहा कि ज्यादातर परिवार बहुत बुरी स्थिति में जी रहे हैं और उनको रोजमर्रा की जीविका के लिए संघर्ष करना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे परिवारों तक पहुंचना सरकार की जिम्मेदारी है।’’ उन्होंने कहा कि घाटी में शांति बहाल करने के लिए उनकी सरकार कई कदम उठा रही है तथा इस कोशिश में लोगों के सहयोग की जरूरत है।
अन्य न्यूज़