जेडीएस के कुछ विधायक भाजपा सरकार को समर्थन के के पक्ष में हैं: देवगौड़ा

some-jds-mlas-favor-favoring-bjp-government-devgowda
[email protected] । Jul 27 2019 11:05AM

पार्टी के भविष्य की रणनीति के संबंध में कुमारस्वामी द्वारा शुक्रवार रात बुलाई गई बैठक में विधायकों में मतभेद उभरकर सामने आए। पार्टी विधायकों से यहां मिलने के बाद जी टी देवगौड़ा ने कहा, ‘‘हमने (विधायकों) भविष्य की रणनीति पर चर्चा की।

बेंगलुरू। जद(एस) के विधायक और पूर्व मंत्री जी टी देवगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के कुछ विधायकों ने एच डी कुमारस्वामी से कर्नाटक में भाजपा सरकार को बाहर से समर्थन देने की बात कही है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री अंतिम निर्णय करेंगे। सत्ता से बाहर होने के केवल चार दिन के भीतर, जद(एस) के विधायक अगले कदम को लेकर विभाजित नजर आ रहे हैं।

 इसे भी पढ़ें: येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 29 जुलाई को सिद्ध करेंगे बहुमत

पार्टी के भविष्य की रणनीति के संबंध में कुमारस्वामी द्वारा शुक्रवार रात बुलाई गई बैठक में विधायकों में मतभेद उभरकर सामने आए। पार्टी विधायकों से यहां मिलने के बाद जी टी देवगौड़ा ने कहा, ‘‘हमने (विधायकों) भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। कुछ सदस्यों ने सुझाव दिया कि हमें विपक्ष में बैठना चाहिए जबकि कुछ विधायकों की राय है कि हमें बाहर से भाजपा को समर्थन देना चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़