फ्लाइट में किसी ने की पेशाब, किसी ने उतारे कपड़े, क्यों बढ़ रही है विमानों में बदसलूकी की वारदातें? अब SpiceJet भी हुआ इस लिस्ट में शामिल

SpiceJet
Prabhasakshi
रेनू तिवारी । Feb 3 2023 5:20PM

दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रस्थान में देरी को लेकर पटना जाने वाली स्पाइसजेट के फ्लाइट के यात्रियों की एयरलाइन कर्मचारियों के साथ तीखी बहस हुई। पटना जाने वाली स्पाइसजेट की एक उड़ान के यात्रियों और कर्मचारियों के बीच शुक्रवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर तीखी बहस हो गई, क्योंकि उड़ान में दो घंटे से अधिक की देरी हुई थी।

पिछले लंबे समय से विमानों में बदसलूकी, लड़ाई झगड़े की कई खबरें आ चुकी है। हम सभी  ये सुर्खियां पढ़ी थी कि एयर इंडिया की फ्लाइट में कैसे एक नशे में धुत एक शख्स ने बूढ़ी महिला के उपर पेशाब कर दिया था। इसके बाद कभी फ्लाइट के कर्मचारियों के साथ बहस, तो कभी फ्लाइट में न्यूड हो जाने जैसी कई वारदाते देखी हैं। अब इस कड़ी में एक खबर और जुड़ गयी हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रस्थान में देरी को लेकर पटना जाने वाली स्पाइसजेट के फ्लाइट के यात्रियों की एयरलाइन कर्मचारियों के साथ तीखी बहस हुई। पटना जाने वाली स्पाइसजेट की एक उड़ान के यात्रियों और कर्मचारियों के बीच शुक्रवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर तीखी बहस हो गई, क्योंकि उड़ान में दो घंटे से अधिक की देरी हुई थी।

इसे भी पढ़ें: Kerala Budget 2023: बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल, शराब के दाम, बजट में हुआ ये ऐलान

दिल्ली-पटना फ्लाइट (8721) में सवार एक यात्री ने समाचार एजेंसी को बताया कि एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से सुबह 7.20 बजे निर्धारित प्रस्थान था, लेकिन फ्लाइट आखिरकार सुबह करीब 10.10 बजे रवाना हुई। यात्री ने बताया कि पहले तो एयरलाइन के कर्मचारियों ने कहा कि खराब मौसम के कारण उड़ान में देरी हो रही है, लेकिन बाद में तकनीकी कारणों से देरी हुई।

इसे भी पढ़ें: KIYG 2022: मध्य प्रदेश ने किया शानदार प्रदर्शन, Water Sports के डेब्यू में जीते Gold Medal

प्रस्थान में देरी को लेकर कई यात्री उत्तेजित थे और हवाई अड्डे पर एयरलाइन कर्मचारियों के साथ तीखी बहस में शामिल थे।

विमानों में बवाल होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने अक बूढ़ी महिला के उपर पेशाब किया था, जिसके बाद उस शख्स पर कठोर कार्यवाही की गयी। अब दिन -ब-दिन लगातार विमानों में लोगों द्वारा कुछ ऐसी हरकतें की जा रही हैं जिसके बाद एयरलाइंस सुर्खियों में आ रही हैं। पुलिस ने सोमवार को हवा में हंगामा करने के लिए अबू धाबी से मुंबई जाने वाली विस्तारा फ्लाइट में एक इतालवी महिला को पकड़ा है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि महिला ने कथित तौर पर इकोनॉमी टिकट के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने पर जोर दिया, केबिन क्रू के साथ मारपीट की, कुछ कपड़े उतार दिए और आंशिक रूप से नग्न अवस्था में कोरिडोर में ऊपर-नीचे भागने लगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़