चिंतन शिविर के बाद एक्शन में सोनिया, टास्क फोर्स समेत इन समूहों का किया गठन, जी-23 के नेताओं को भी किया शामिल

Sonia Gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

उदयपुर में हुए तीन दिवसीय कांग्रेस चिंतन शिविर में पार्टी को पुर्नजीवित करने का रोडमैप तैयार किया गया था। जिसके तहत महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की जाएगी। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्षा ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए राजनीतिक मामलों के समूह, टास्क फोर्स -2024 और केंद्रीय योजना समूह का गठन किया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने मंगलवार को राजनीतिक मामलों के समूह, टास्क फोर्स-2024 और केंद्रीय योजना समूह का गठन किया। दरअसल, उदयपुर में हुए तीन दिवसीय कांग्रेस चिंतन शिविर में पार्टी को पुर्नजीवित करने का रोडमैप तैयार किया गया था। जिसके तहत महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: अर्जुन सिंह के भाजपा छोड़ने के बाद पार्टी की बंगाल इकाई में दरार गहराती नजर आ रही है 

ऐसे में कांग्रेस अध्यक्षा ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए राजनीतिक मामलों के समूह, टास्क फोर्स -2024 और केंद्रीय योजना समूह का गठन किया। माना जा रहा है कि प्रमुख मुद्दों पर सलाह देने के लिए राजनीतिक मामलों के समूह का गठन किया गया है। जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल, जीतेंद्र सिंह शामिल हैं।

जबकि टास्क फोर्स-2024 के लिए पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, प्रियंका गांधी वाड्रा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और सुनील कनुगोलू को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पार्टी ने केंद्रीय योजना समूह का भी गठन किया है। जिसमें दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, शशि थरूर, रवनीत सिंह बिट्टू, केजे जॉर्ज, ज्योति मणि, प्रद्युत बोरदोलोई, जीतू पटवारी, सलीम अहमद को मौका दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न, नाना पटोले बोले- राज्य में लागू होगा उदयपुर नवसंकल्प शिविर घोषणापत्र 

आपको बता दें कि टास्क फोर्स-2024 से संबंधित सदस्यों को संगठन, मीडिया, आउटरीच, चुनाव प्रबंधन और वित्त का काम सौंपा जा सकता है। इन सदस्यों के पास खुद की टीम होंगी, जो प्रमुख बिंदुओं पर रिसर्च करके अपना खाका तैयार करेंगे।

सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर की घोषणाओं के आधार इन समूहों का गठन किया है।इतना ही नहीं इन समूहों में जी-23 के असंतुष्ट नेताओं को भी शामिल किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़