कांग्रेस ने तेलंगाना इकाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति का किया गठन, मनिकम टैगोर संभालेंगे कमान

Manickam Tagore

समिति के अन्य सदस्यों में तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी, वरिष्ठ नेता मल्लू बी. विक्रमार्क, वी हनुमंत राव, पी लक्ष्मैया, के जना रेड्डी और एन उत्तम कुमार रेड्डी शामिल हैं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की तेलंगाना इकाई के लिये राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया है और मनिकम टैगोर को उसका अध्यक्ष नियुक्त किया है। टैगोर राज्य के कांग्रेस प्रभारी भी हैं। मोहम्मद शब्बीर अली समिति के संयोजक होंगे। समिति के अन्य सदस्यों में तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी, वरिष्ठ नेता मल्लू बी. विक्रमार्क, वी हनुमंत राव, पी लक्ष्मैया, के जना रेड्डी और एन उत्तम कुमार रेड्डी शामिल हैं। इसके अलावा टी जीवन रेड्डी, रेणुका चौधरी, पी बलराम नाइक, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, डी श्रीधर बाबू, पोड्डेम वीरैया, अनसूया (सीथक्का) और कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी भी समिति के सदस्य होंगे। 

इसे भी पढ़ें: अप्रांसगिक हो गया जी-23, वीरप्पा मोइली बोले- प्रशांत किशोर को कांग्रेस में किया जाए शामिल 

इसके अलावा, सभी राज्य इकाई कांग्रेस अध्यक्षों, कार्यकारी अध्यक्षों, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुमोदित समितियों के सभी अध्यक्षों, तेलंगाना के सभी एआईसीसी सचिवों और तेलंगाना के सभी एआईसीसी प्रभारी सचिवों को भी राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों के तौर पर शामिल किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़