उम्मीद है ऐसे समाज की स्थापना होगी जहां लिंग के आधार पर भेदभाव न हो: सोनिया

sonia-gandhi-unfurls-national-flag-at-congress-headquarters
[email protected] । Aug 15 2019 4:29PM

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा कि रक्षाबंधन हमारी गौरवशाली संस्कृति और परम्परा का प्रतीक है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी और ऐसे समाज की स्थापना होने की उम्मीद जताई जिसमें लिंग के आधार पर जरा भी भेदभाव नहीं होगा। सोनिया ने एक बयान में कहा कि रक्षाबंधन हमारी गौरवशाली संस्कृति और परम्परा का प्रतीक है। यह पर्व न केवल बहनों-भाइयों के बीच पवित्र संबंध का परिचायक है बल्कि यह त्योहार देश के लोगों और समुदायों के बीच परस्पर प्रेम, भाईचारे तथा सहयोग को भी दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें: दुनियाभर में भारतीयों ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि इस पवित्र-पर्व से पारिवारिक बंधन मधुर और मजबूत होंगे तथा एक ऐसे सुरक्षित समाज की स्थापना होगी, जिसमे लिंग के आधार पर भेदभाव की ज़रा सी भी गुंजाइश न हो। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी रक्षाबंधन के अवसर पर लोगों को बधाई दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़