सपा-बसपा गठबंधन से बौखलाई हुई है भाजपा: मायावती

sp-bsp-alliance-blows-in-bjp-says-mayawati
[email protected] । Feb 6 2019 7:25PM

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यदि भाजपा इस गठबंधन से भयभीत नहीं है तो इनका शीर्ष नेतृत्व इस इसके संबंध में ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे’ की तरह व्यवहार क्यों कर रहा है।

नयी दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि भाजपा अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाने के कारण लोगों का ध्यान भटकाने के लिये सपा-बसपा गठबंधन को कोस रही है और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को बदनाम करने की साजिश में लगी हुई है। मायावती ने बुधवार को एक बयान जारी कर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा अलीगढ़ में सपा-बसपा गठबंधन के बारे में दिये गये बयान के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा इस गठबंधन से भयभीत नहीं है तो इनका शीर्ष नेतृत्व इस इसके संबंध में ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे’ की तरह व्यवहार क्यों कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: मायावती से शुरू से ही गठबंधन चाहते थे अखिलेश, इसीलिए घोटालों की जाँच रुकवा दी थी

बयान के अनुसार भाजपा अध्यक्ष शाह ने अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान गठबंधन को ‘‘ढकोसला’’ बताया है। इस पर मायावती ने कहा कि वास्तव में भाजपा को अब पूरी तरह से लग गया है कि बसपा-सपा गठबंधन के कारण वह उत्तर प्रदेश में बुरी तरह से हारने वाली है और फिर केन्द्र की सत्ता भी उसके हाथ से निकलेगी। उन्होंने कहा कि इसी बौखलाहट में भाजपा के नेता विभिन्न हथकंडे अपना कर इस गठबंधन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार अपने तथाकथित विकास के एजेंडे को पूरी तरह से भुला कर और अपने चुनावी वादों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिये हमारे गठबंधन को कोस रही है तथा हर प्रकार के हथकंडे अपना कर विपक्षी दलों के नेताओं को उलझाने की साजिश में लगी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़