सपा-बसपा और कांग्रेस आतंकियों को बचाने के एजेंडे पर कार्यरत : योगी

sp-bsp-and-congress-working-on-agenda-to-save-terrorists-yogi

योगी बोले, 2012 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार आई थी तो उन्होंने राम मंदिर पर हमला करने वाले, संकटमोचन पर हमला करने वाले आतंकवादियों को छोड़ने का काम किया। उन्होंने जनसमूह से सवाल किया, प्रदेश के विकास को बाधित करने वाले, नौजवानों को पलायन को मजबूर करने वालों को क्या आप वोट करेंगे ?

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि भाजपा विकास की योजनाओं को लेकर चल रही है जबकि सपा—बसपा और कांग्रेस आतंकियों को बचाने के एजेंडे पर काम कर रही हैं। योगी ने शाहजहांपुर की एक चुनावी सभा में कहा,  एक तरफ हम विकास की योजनाओं को लेकर चल रहे हैं। दूसरी तरफ सपा-बसपा और कांग्रेस सभी आतंकियों को बचाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मोदी को PM बनाने के लिए देशवासी भाजपा को देंगे 400 सीटें: योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा,  2004 से 2014 तक कुशासन की वजह से ही देश में नक्सलवाद और आतंकवाद बढ़ा। लेकिन अब मोदी सरकार में ये सबसे न्यूनतम स्तर पर है। योगी ने बहराइच की जनसभा में कहा,  पांच वर्ष में मोदी जी की सरकार ने नक्सलवाद और आतंकवाद को कम किया है। एक बार फिर मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत से नक्सलवाद और आतंकवाद का पूरा सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा, अगर प्रधानमंत्री मोदी किसी सभा में आतंकवाद की बात करते हैं तो पसीना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का छूटता है, ये है भारत का शौर्य। 

इसे भी पढ़ें: सपा-बसपा पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले- आजमगढ़ को बना दिया आतंक का गढ़

योगी बोले,  2012 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार आई थी तो उन्होंने राम मंदिर पर हमला करने वाले, संकटमोचन पर हमला करने वाले आतंकवादियों को छोड़ने का काम किया। उन्होंने जनसमूह से सवाल किया,  प्रदेश के विकास को बाधित करने वाले, नौजवानों को पलायन को मजबूर करने वालों को क्या आप वोट करेंगे ? योगी बोले,  पहली बार हमारी सरकार ने अन्नदाता किसानों का कर्ज माफ किया । हमने दूसरा कार्य किया ... अवैध बूचड़खानों को बंद कराया, तीसरा काम अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया। योगी ने कहा,  हमने कहा था कि प्रदेश में अपराधियों के लिए दो ही जगह होंगी, एक जेल दूसरा राम नाम सत्य की यात्रा। 

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़