अखिलेश को हवाईअड्डे पर रोकने को लेकर विधानसभा में सपा-बसपा सदस्यों का हंगामा

sp-bsp-members-ruckus-in-assembly-to-stop-akhilesh-from-airport
[email protected] । Feb 13 2019 2:17PM

श्नकाल में सपा के नरेन्द्र वर्मा ने अखिलेश को प्रयागराज जाने से रोकने का मसला उठाने का प्रयास किया। बसपा नेता लालजी वर्मा ने उनका समर्थन किया।

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने के मसले पर बुधवार को विधानसभा में सपा बसपा सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। इस कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका और भोजनावकाश से पहले सदन की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी। प्रश्नकाल में सपा के नरेन्द्र वर्मा ने अखिलेश को प्रयागराज जाने से रोकने का मसला उठाने का प्रयास किया। बसपा नेता लालजी वर्मा ने उनका समर्थन किया।

इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थनाथ सिंह का अखिलेश पर आरोप, कहा- प्रयागराज जाकर बटोरना चाहते थे सुर्खियां

वर्मा ने कहा कि पुलिस ने पूरे राज्य में लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों पर झूठे मुकदमे किये गये। लाठीचार्ज में एक सांसद (सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव) घायल हो गये। उन्होंने कहा कि राज्य में हिटलरशाही चल रही है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और वह राज्य में अराजकता पैदा कर रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़