राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बेहोश हो गए समाजवादी विधायक

sp-mla-subhash-pasi-suffers-brain-haemorrhage
[email protected] । Feb 5 2019 6:44PM

राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के दौरान सपा विधायक सुभाष पासी अचानक सदन में बेहोश होकर गिर पड़े। तुरंत उनको वहां से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के दौरान सपा विधायक सुभाष पासी बेहोश हो गए। डाक्टरों के अनुसार उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है। सदन में वह बेहोश होकर गिर पड़े। तुरंत उनको वहां से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उनको किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।

इसे भी पढ़ें : बजट सत्र की शुरुआत से पहले सपा-बसपा ने किया प्रदर्शन

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर प्रमुख डॉ. संदीप तिवारी ने 'भाषा' को बताया कि विधायक सुभाष पासी (उम्र करीब 50 साल) को दोपहर बाद ट्रामा सेंटर लाया गया। जांच के बाद पता चला कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है। देर शाम उन्हें होश आ गया लेकिन अगले 48 घंटों तक डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी करेगी। गाजीपुर जिले के सैदपुर से सपा विधायक सुभाष पासी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नारे लगाते समय बेहोश होकर सदन में गिर पड़े। सदन में नारे लगाते लगाते बेहोश हुए सुभाष पासी को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल ले जाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़