वायु प्रदूषण रोकने के लिए कार्रवाई तेज करें: नोएडा के डीएम ने अधिकारियों से कहा
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने सोमवार को जनपद में आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कृषि विभाग, प्राधिकरण एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को विशेष प्रयास करने केनिर्देश दिए हैं।
नोएडा| जनपद में बढ़ते प्रदूषण को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने सोमवार को एक बैठक में अपने मातहत अफसरों को प्रदूषण रोकने के लिए कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि प्रदूषण को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने आज एक ऑनलाइन बैठक की। चौहान ने बताया कि इस बैठक में यथिराज ने जनपद में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण रोकने एवं प्रदूषण को जनपद में कम करने तथा एनजीटी एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर, उसे अंतिम रूप प्रदान करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: सत्यनारायण पटेल बने कांग्रेस के सचिव, उप्र में प्रियंका गांधी के होंगे सहयोगी
उन्होंने कहा कि जनपद औद्योगिक क्षेत्र होने तथा यहां अधिक यातायात होने के कारण पर्यावरण को लिहाज से अत्यंत संवेदनशील है। चौहान के मुताबिक ऑनलाइन बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारी इस बात को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने विभाग की कार्य योजना तैयार करें।
उन्होंने जनपद में आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कृषि विभाग, प्राधिकरण एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को विशेष प्रयास करने केनिर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी किसान द्वारा अपने खेतों में पराली जलाने की घटनाएं एवं नगर क्षेत्रों में कूड़ा आदि जलाने की घटनाएं न हों इसके प्रयास अफसरों द्वारा किए जाएं।
इसे भी पढ़ें: बाढ़ के हालात को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने की उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना
अन्य न्यूज़