स्पाइसजेट का विशेष विमान इटली से लौटे 142 भारतीयों को जोधपुर पृथक केंद्र लेकर जाएगा

a

स्पाइसजेट एयरलाइन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ईरान से लौटे 142 भारतीयों को दिल्ली से जोधपुर ले जाने के लिए रविवार को विशेष विमान का प्रबंध करेगी ताकि उन्हें वहां सरकार के पृथक केंद्र में रखा जा सकें।

नयी दिल्ली। स्पाइसजेट एयरलाइन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ईरान से लौटे 142 भारतीयों को दिल्ली से जोधपुर ले जाने के लिए रविवार को विशेष विमान का प्रबंध करेगी ताकि उन्हें वहां सरकार के पृथक केंद्र में रखा जा सकें। किफायती उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत सरकार के अनुरोध पर विशेष विमान का प्रबंध किया जाएगा और एयरलाइन इस काम के लिए अपने बोइंग 737 विमान को तैनात करेगी।’’ स्पाइसजेट के 82 बोइंग 737, दो एयरबस ए320 और 32 बॉम्बार्डियर क्यू-400 एस का पूरा वाणिज्यिक यात्री विमान बेड़ा संचालन में नहीं है क्योंकि सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों की उड़ान को निलंबित कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की वास्तविक समय में निगरानी करेगा DPIIT

हालांकि, एयरलाइन के पांच बी737 मालवाहक विमान पहले की तरह उड़ान भर रहे हैं क्योंकि मालवाहक विमानों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिस विमान का रविवार को विशेष उड़ान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा उसे दिल्ली लौटने पर पूरी तरह साफ और संक्रमण मुक्त किया जाएगा और एयरलाइन अपने क्रू सदस्यों के लिए सभी दिशानिर्देशों का पालन करेगी।

इसे भी पढ़ें: वाशिंगटन डीसी में गैर आवश्यक कारोबारी गतिविधियां बंद, लोगों को घर में रहने की हिदायत

एयरलाइन ने बताया कि विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शनिवार देर रात एक बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरेगा और 29 मार्च को तड़के दो बजकर 55 मिनट पर जोधपुर हवाईअड्डे उतरेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़