आपूर्ति को लेकर कई देशों पर निर्भर है इजराइल, कोरोना को लेकर नेतन्याहू ने की PM मोदी से बात

spoke-to-pm-modi-israel-depends-on-others-for-supplies-says-netanyahu-on-covid-19
[email protected] । Mar 12 2020 11:31AM

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना वायरस को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। नेतन्याहू ने कहा कि मैंने अपने मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की है। हम विभिन्न सामानों की आपूर्ति को लेकर कई देशों पर निर्भर हैं। हम हर समय इसपर नजर बनाए हुए हैं।

यरूशलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते वैश्विक आर्थिक गतिविधियों और जरूरी सामानों की आपूर्ति को हुए नुकसान के बीच कहा कि उनका देश आपूर्ति  को लेकर कई देशों पर निर्भर है और उन्होंने भारत के अपने समकक्ष नरेन्द्र मोदी से बात की है। गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर में पिछले साल दिसंबर से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस अबतक 4,200 लोगों की जान ले चुका है और 107 देशों तथा क्षेत्रों में 1,17,330 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे महामारी घोषित कर चुका है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने लिया ये बड़ा फैसला

नेतन्याहू ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैंने अपने मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की है। हम विभिन्न सामानों की आपूर्ति को लेकर कई देशों पर निर्भर हैं। हम हर समय इसपर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रेस विज्ञप्ति में यह स्पष्ट नहीं किया कि नेतन्याहू और मोदी के बीच किस विषय पर बातचीत हुई।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते भारत ने 15 अप्रैल तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित किया

इजराइल के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से उत्पन्न चुनौतियों के बीच आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिये 10 करोड़ एनआईएस (2.86 अरब डॉलर) के पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इजराइल की अर्थव्यवस्था कई अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। बेरोजगारी कम है, विकास दर ऊंची है। हालांकि, हमारे यहाँ एक बड़ी चुनौती है जिसे हम सभी महसूस कर रहे हैं और जिसे हम सभी जानते हैं। हमें लगता है कि हम इससे शांति के माध्यम से सफलतापूर्वक निपट सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस या चीन का जैविक हथियार  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़