केशव प्रसाद मौर्य ने सपा की पहली सूची को 2017 के पहले का बताया ट्रेलर, बोले- क्या आप मुजफ्फरनगर दंगों की वापसी चाहते हैं ?

Keshav Prasad Maurya
प्रतिरूप फोटो

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन की पहली लिस्ट में खूंखार अपराधियों के नाम शामिल हैं। इन लोगों के ऊपर 20, 30, 40 मुकदमे दर्ज है और इन अपराधियों को टिकट देकर अखिलेश यादव अपने गठबंधन से उत्तर प्रदेश को क्या संदेश देना चाहते हैं ?

लखनऊ। समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन की पहली सूची जारी होने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश चौंकना हो गया है। साल 2017 से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जो स्थिति थी, उसी का ट्रेलर दिखाने की कोशिश हुई है। अखिलेश ने सूची के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि हम अपराधियों, माफियाओं, दंगाईयों का साथ नहीं छोड़ सकते हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के सपने का मतलब है फिर से गुंडाराज, अपराधीराज। 

इसे भी पढ़ें: यूपी में किस ओर जाएंगे मुस्लिम मतदाता, क्या चलेगी उल्टी हवा या फिर सपा-बसपा ही रहेंगे पहली पसंद 

सपा ने अपराधियों को दिए टिकट

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन की पहली लिस्ट में खूंखार अपराधियों के नाम शामिल हैं। इन लोगों के ऊपर 20, 30, 40 मुकदमे दर्ज है और इन अपराधियों को टिकट देकर अखिलेश यादव अपने गठबंधन से उत्तर प्रदेश को क्या संदेश देना चाहते हैं ? क्या फिर से मुजफ्फरनगर दंगे की वापसी चाहते हैं ? क्या आप एक बार फिर से कैराना के भीतर पलायन की परिस्थिति को फिर से उत्पन्न करने के सपने देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा, समाजवादी पार्टी के इस चरित्र के खिलाफ है और पार्टी अभियान भी चलाएगी और जनता को संदेश देने का भी काम करेगी। आपको शायद याद नहीं हो कि हमारी सरकार का संकल्प सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है। 

इसे भी पढ़ें: यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी का दलित दांव, फेल हो जाएंगे अखिलेश-मायावती के सारे प्लान 

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और रालोद ने गठबंधन के तहत गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस सूची में 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। जिनमें सपा के 10 और रालोद के 19 उम्मीदवारों शामिल हैं। सपा इस बार का विधानसभा चुनाव रालोद के साथ मिलकर लड़ रही है। उत्तर प्रदेश में इस बार सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में 10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान होगा। इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़