इस तरह चुपके से आये थे आतंकी लेकिन सतर्क निगाहों से बच नहीं सके

Srinagar: CRPF jawan killed after failed attack on camp

श्रीनगर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला आज विफल कर दिया गया। सोमवार तड़के सीआरपीएफ के कैंप पर हमले की फिराक में आए आतंकियों को सतर्क जवानों की त्वरित कार्रवाई के चलते जान बचाकर भागना पड़ा।

श्रीनगर। श्रीनगर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला आज विफल कर दिया गया। सोमवार तड़के सीआरपीएफ के कैंप पर हमले की फिराक में आए आतंकियों को सतर्क जवानों की त्वरित कार्रवाई के चलते जान बचाकर भागना पड़ा। फिलहाल, पूरे शहर में अलर्ट लगा हुआ है। गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया है। सेना ने भी अब मोर्चा संभाल लिया है।

अधिकारियों ने बताया की सीआरपीएफ कैंप के पास 2 हथियारबंद आतंकी देखे गए। उन लोगों के पास बैग और एके 47 राइफलें थीं। आतंकी सीआरपीएफ कैंप की ओर जा रहे थे। जवानों ने उन्हें देखते ही गोलियां चलाईं जिसके बाद दोनों आतंकी वहां से भाग गए। आतंकियों की ये नाकाम कोशिश सुबह करीब 4.30 बजे की गई थी। बता दें कि श्रीनगर में बर्फबारी दोबारा शुरू हुई है, जिसका फायदा आतंकी उठाना चाहते हैं।

आतंकियों ने हमले के लिए श्रीनगर के कर्णनगर इलाके में स्थित सीआरपीएफ की 23वीं वाहिनी के मुख्यालय को चुना था। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के करीब साढ़े चार बजे स्वचालित हथियारों से लैस दो आतंकी जिनकी पीठ पर पिट्ठु बैग भी थे आये। संतरी ने दो युवकों को जब अंधेरे में शिविर की तरफ आते देखा तो उसे कुछ संदेह हुआ। उसने अपने अन्य साथियों को सचेत करते हुए चेतावनी देते हुए दोनों आतंकियों को रुकने व अपनी पहचान बताने के लिए कहा।

संतरी द्वारा देख लिए जाने पर दोनों आतंकियों ने वहीं अपनी पोजीशन ले गोली चलाई। लेकिन संतरी ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। अपने मंसूबे को नाकाम होते देख दोनों आतंकी अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग निकले। सीआरपीएफ के जवानों ने भाग रहे आतंकियों पर पीछे से भी गोली दागी थी। बताया जाता है कि आतंकियों ने भागने के लिए किसी मोटरसाईकल का इस्तेमाल किया है। गोलियों की आवाज से पूरे कर्णनगर में सनसनी फैल गई। सीआरपीएफ के जवानों ने उसी समय पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। लेकिन आतंकियों का सुराग नहीं मिला।

इस घटना के बाद पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया और शहर में विभिन्न जगहों पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों ने हिमपात के बावजूद नाके लगाकर संदिग्ध तत्वों और वाहनों की जांच पड़ताल भी शुरु कर दी।

बता दें कि शनिवार की सुबह सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसका जवानों ने मुहतोड़ जवाब दिया, लेकिन इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए, वहीं एक आम नागरिक को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है। जम्मू-कश्मीर में सुंजवां आर्मी कैंप को आतंकियों ने निशाना बनाया था। यह हमला शनिवार सुबह करीब पांच बजे हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऑपरेशन करीब 51 घंटे चला। जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़