सोनू सूद की तरह एक और मसीहा बने श्रीनिवास बीवी, ट्वीटर के जरिए लोगों की करते है मदद

Srinivas BV
निधि अविनाश । Apr 16 2021 5:33PM

श्रीनिवास बीवी ने अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट जारी कर लिखा है कि अगर किसी को दिल्ली के सरकारी अस्पताल में बेड चाहिए तो वह तुरंत उनसे संपर्क करे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी पूरी मदद की जाएगी।

भारत में बढ़ते तेजी से कोरोना के केस से एक बार फिर देश पर खतरा मंडरा रहा है। जब मार्च 2020 में सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी तब लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा पर सुरक्षा को देखते हुए सरकार का यह फैसला भी जरूरी था। ऐसे कठिन समय में जब लोग अपनो से दूर रहकर ट्वीटर के जरिए सरकार से मदद मांग रहे थे तब मसीहा बनकर बॉलिवुड के स्टार सोनू सूद ने आम जनता पर अपना सबकूछ  लुटा दिया और दिल खोलकर लोगों की मदद की। किसी को वापस घर लौटने से लेकर दवाइयों का इतंजाम कराना होता तो लोग सरकार नहीं सोनू सूद की मदद लेते। सबका दिल जीतने वाले सोनू सूद जैसे ही एक और मसीहा है जिन्होंने आगे बढ़कर लोगों की मदद जोर-शोर से कर रहे है। इनका नाम है श्रीनिवास बीवी 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कोलकाता की साइंस सिटी 15 मई तक के लिए बंद

सोनू सूद के बाद अब आप लोग इनका नाम भी अपने दिलों दिमाग में डाल ले क्योंकि इन्होंने भी एक ट्वीटर पर मांगी एक मदद का तुंरत जवाब दिया है। जी हां, एक खबर की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्वीटर पर इनसे एक मांगी मदद से तुंरत जवाब भी मिल जाता है और जरूरतमंदों की घंटों में मदद कर दी जाती है। श्रीनिवास बीवी  ने अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट जारी कर लिखा है कि अगर किसी को दिल्ली के सरकारी अस्पताल में बेड चाहिए तो वह तुरंत उनसे संपर्क करे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी पूरी मदद की जाएगी। बता दें कि श्रीनिवास बीवी  की कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड समते हर राज्यों में टीम बनी हुई है जो लोगों तक मदद पहुंचा रही है। अगर आपको कोई मदद चाहिए तो बस ट्वीटर पर श्रीनिवास बीवी  को टैग किजिए और तुरंत आपको मदद मिल जाएगी।

मिलिए श्रीनिवासन बीवी से

श्रीनिवास बीवी एक इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। कर्नाटक के रहने वाले श्रीनिवासन ने पिछली कोरोना लहर में भी लोगों की भरपूर मदद की थी। लोग इनसे सोनू सूद की ही तरह मदद मांगते रहते है। बता दें कि इनकी राजनिति करियर की शुरूआत NSUI के सदस्य को तौर पर हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़