स्टालिन ने अधिकारियों से कहा, 2030 तक के विकास का खाका तैयार करें, बड़ा सोचें और लक्ष्य हासिल करें

Stalin

अधिकारियों की ओर से की गई त्वरित कार्रवाई की तारीफ करते हुए स्टालिन ने कहा कि 10 जनवरी तक सरकार की ओर से कुल 1641 घोषणाएं की गई हैं, जिनमें से 1313 को लेकर सरकार आदेश जारी कर चुकी है।

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों से राज्य के विकास को लेकर वर्ष 2030 तक का खाका तैयार करने की अपील की। विभिन्न विभागों के प्रमुखों से मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि वर्तमान उपलब्धियों से संतुष्ट होने की बजाय कुछ बड़ा सोचें और बड़ा लक्ष्य हासिल करें। लक्ष्य हासिल करने के लिए अधिक प्रयास करने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सलाह दी कि वह लोगों के कल्याण के लिए ‘मशीन’ की तरह काम करें। सरकार की घोषणाओं पर अमल की समीक्षा करने के दौरान स्टालिन ने कहा, ‘‘अब घोषणाओं को हकीकत में बदल दें, अपने विचारों को नयी घोषणा बन जाने दें, हमारी सरकार को लोगों के कल्याण के लिए हमेशा मशीन की तरह काम करना चाहिए।’’ 

इसे भी पढ़ें: इस राज्य ने लॉकडाउन की घोषणा, लेकिन उससे पहले ही बिकी 210 करोड़ रुपये की शराब

अधिकारियों की ओर से की गई त्वरित कार्रवाई की तारीफ करते हुए स्टालिन ने कहा कि 10 जनवरी तक सरकार की ओर से कुल 1641 घोषणाएं की गई हैं, जिनमें से 1313 को लेकर सरकार आदेश जारी कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाकी घोषणाओं के लिए जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा।स्टालिन ने कहा, ‘‘ खुद के लिये कार्ययोजना तैयार कीजिए। इस साल और वर्ष 2030 तक के आगामी सालों के लिए योजना तैयार कीजिए। बड़ा सोचिए, बड़ा सपना देखिए। और परिणाम बड़ा होगा। याद रखें हमारी उपलब्धियां केवल तभीबड़ी होंगी, जब हमारे विचार, सपने और लक्ष्य बड़े होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़