81 सेंटर से शुरुआत, हफ्ते में 4 दिन लगेगा टीका, दिल्ली में कुछ ऐसा है कोरोना वैक्सीनेशन का प्लान

Kejriwal
अभिनय आकाश । Jan 14 2021 1:22PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के वैक्सीन दिए जाने से संबंधिता सभी तैयारियों को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से हमें अब तक 2,74,000 वैक्सीन की डोज मिली हैं, ये लगभग 1,20,000 स्वास्थ्य कर्मियों के लिए काफी हैं। दिल्ली में 2,40,000 स्वास्थ्य कर्मियों ने रजिस्टर किया है।

देशभर में कोविड-19 से निपटने के लिए कोरोना वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से होगी। सरकार ने इसको लेकर अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है। भारत में कई चरणों में टीकाकरण का काम होगा। वहीं देश के विभिन्न राज्यों में एक साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के वैक्सीन दिए जाने से संबंधिता सभी तैयारियों को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से हमें अब तक 2,74,000 वैक्सीन की डोज मिली हैं, ये लगभग 1,20,000 स्वास्थ्य कर्मियों के लिए काफी हैं। दिल्ली में 2,40,000 स्वास्थ्य कर्मियों ने रजिस्टर किया है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से जान गंवाने वाले डॉक्टर के परिजनों से मिले केजरीवाल, एक करोड़ रुपए का दिया चेक

केजरीवाल ने कहा कि शुरुआत में हम 81 सेंटर पर वैक्सीनेशन शुरू कर रहे हैं, इसे कुछ दिनों में बढ़ाकर 175 सेंटर कर दिया जाएगा। पूरी दिल्ली में 1,000 सेंटर वैक्सीनेशन के लिए तैयार किए जा रहे हैं। 16 जनवरी को दिल्ली में 81 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। एक जगह पर लगभग 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हफ़्ते में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़