मनीष सिसोदिया ने माना, भूख से मौतें हमारी व्यवस्था की सबसे बड़ी नाकामी

Starvation deaths biggest failure of our system, says manish Sisodia
[email protected] । Jul 26 2018 7:47PM

पूर्वी दिल्ली के मंडावली में भूख से तीन लड़कियों की मौत के दो दिन बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि गरीबी और बीमारी के कारण मौतें हमारी व्यवस्था की सबसे बड़ी नाकामी है।

नयी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मंडावली में भूख से तीन लड़कियों की मौत के दो दिन बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि गरीबी और बीमारी के कारण मौतें हमारी व्यवस्था की सबसे बड़ी नाकामी है। सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) निदेशालय से क्षेत्र में रह रहे लोगों का रिकार्ड रखने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जानकारी देने और जवाबदेही तय करने को कहा।

उपमुख्यमंत्री ने पूर्वी दिल्ली के एसडीएम कार्यालय का दौरा किया और लड़कियों की मां से मुलाकात की। हालांकि बच्चियों की मां की मानसिक स्थिति सही नहीं है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि ये मौतें भूख से हुई हो या गरीबी या बीमारी से, यह हमारी व्यवस्था की सबसे बड़ी नाकामी है।’ सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के योजना विभाग को राष्ट्रीय राजधानी में बच्चों की पूरी जनगणना करने का निर्देश दिया।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधीन आने वाले आईसीडीएस की आलोचना करते हुए सिसोदिया ने कहा कि आईसीडीएस का गठन भूख से पीड़ित बच्चों की मदद करने के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने परिवार को 25 हजार रुपये देने का फैसला किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़