पुडुचेरी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि सुब्रमण्यम के नमूनों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। पुडुचेरी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुब्रमण्यम को घर में पृथकवास में रखा गया है।
पुडुचेरी। पुडुचेरी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (पीसीसी) अध्यक्ष एवी सुब्रमण्यम शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और उन्हें घर में पृथकवास में रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना से अब तक 13,556 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या 200 के पार
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि सुब्रमण्यम के नमूनों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। पुडुचेरी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुब्रमण्यम को घर में पृथकवास में रखा गया है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
