बुनकरों के बैंक खातों में राज्य सरकार 10,000 रुपए जमा कराएगी: नीतीश

state-govt-would-transfer-money-into-bank-account-of-weavers-announces-nitish-kumar
[email protected] । Aug 8 2018 8:50AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश के सभी बुनकरों को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने के उदेश्य से तत्काल राज्य सरकार दस हजार रुपये उनके बैंक खाते में जमा कराएगी।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश के सभी बुनकरों को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने के उदेश्य से तत्काल राज्य सरकार दस हजार रुपये उनके बैंक खाते में जमा कराएगी। पटना स्थित अधिवेशन भवन में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नीतीश ने कहा कि प्रदेश के सभी बुनकरों को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने के उदेश्य से तत्काल राज्य सरकार दस हजार रुपये बैंक खाते में भेज देगी। इसके लिए 6727 हथकरघा बुनकरों को चिन्हित किया गया है।

उन्होंने कहा कि सबकी सूची बनाना अब आसान हो गया है क्योंकि उत्पादन नंबर से हथकरघे का नंबर मिल सकेगा। कंबल बुनकरों को भी यह राशि हस्तांतरित की जाएगी। नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का बुनकरों को लाभ देने के लिए बुनकरों के द्वारा जो अंशदान प्रतिवर्ष देना है, राज्य सरकार उनके बदले वह पैसा अब खुद वहन करेगी।

उन्होंने कहा कि बिहार में निर्मित खादी, हैंडलूम के उत्पादों की बिक्री दर में सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की नीतियां बनायी गयीं है। इसी के तहत अस्पतालों में सतरंगी चादर योजना की शुरूआत की गयी। अस्पतालों में मरीजों के लिए सातों दिन अलग-अलग रंग के चादर बदलने की व्यवस्था की गयी।

समारोह को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, बिहार राज्य हस्तकरघा बुनकर सहयोग लिमिटेड के अध्यक्ष मोहम्मद नकीब अंसारी, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ ने भी संबोधित किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़