हिमाचल प्रदेश की खबरें-राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन मण्डी के सेरी मंच में

Jai Ram Thakur

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन 15 अगस्त, 2021 को मण्डी के सेरी मंच में किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर भी मुख्यमंत्री के साथ इस समारोह में शामिल रहेंगे। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रातः 11 बजे आरम्भ होगा

शिमला   ----  राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन 15 अगस्त, 2021 को मण्डी के सेरी मंच में किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर भी मुख्यमंत्री के साथ इस समारोह में शामिल रहेंगे। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रातः 11 बजे आरम्भ होगा

जिला स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कुल्लू, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन जिला के अर्की, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी कांगड़ा जिला के रैहन, तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ. रामलाल मारकण्डा लाहौल एवं स्पीति जिला के केलंग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर किन्नौर जिला के मुख्यालय, रिकाॅगपियों और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह नाहन में समारोह की अध्यक्षता करेंगे।शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर बिलासपुर, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ऊना, ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी शिमला जिला के कोटखाई, वन मंत्री राकेश पठानिया चम्बा जिला के भरमौर और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग हमीरपुर में समारोह की अध्यक्षता करेंगे। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हंसराज और विधानसभा में मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल भरमौर, उप-मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी हमीरपुर, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चन्द ध्वाला रैहन में आयोजित होने वाले समारोहांे में शामिल होंगे।

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण करने पर अधिक बल दिया जाए: स्वास्थ्य सचिव

.   शिमला   ----कोविड-19 के खिलाफ राज्य में चलाए जा रहे टीकाकरण महाभियान व संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारियों के दृष्टिगत स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी की अध्यक्षता में आज यहां वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की आबादी का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने पर अधिक बल दिया जाना चाहिए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाए और आम लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए कुल लक्षित पात्र आबादी लगभग 55 लाख 23 हजार है, जिसमें से अब तक 39,29,428 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का 70 प्रतिशत से अधिक है।उन्होंने कहा कि राज्य में 13,26,434 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक भी लगाई जा चुकी है। राज्य में अब तक कुल 52,55,862 डोज कोविड-19 वैक्सीन की लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अब केवल 30 प्रतिशत आबादी ही टीकाकरण के लिए शेष बची है।स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि किन्नौर व लाहौल स्पीति जिलों में संपूर्ण पात्र आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है। चंबा में भी टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र हासिल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए पंचायतों का सहयोेग लिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी का प्रभाव कम हुआ है लेकिन यह वैश्विक महामारी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मिशन निदेशक एनएचएम हेमराज बैरवा, उप निदेशक एनएचएम डाॅ. गोपाल बैरी शिमला में उपस्थित थे, वहीं विभिन्न जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से अपने-अपने जिलों से बैठक में शामिल हुए।

शिमला -  जिला लाहौल स्पीति में 27 जुलाई को बादल फटने व भयंकर बाढ़ से तोजिंग नाले में मलबे में दबे बीआरओ के कनिष्ठ अभियंता राहुल कुमार का शव को आज सेना के खोजी कुतों की मदद से बरामद-अभी भी दो लापता ।

शिमला   - ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि लोगों द्वारा पशुओं को आवारा छोड़े जाने पर सरकार जुर्माने की राशि को बढ़ा रही है। इसे मौजूदा 5 सौ रुपए से बढ़ाकर पांच हजार रुपए किया जा रहा है। इसे लेकर हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 2006 में जल्द संशोधन किया जाएगा। प्रदेश विधानसभा के शिमला में चल रहे मॉनसून सत्र में आज प्रश्नकाल के दौरान विधायक रमेश धवाला और पवन काजल के संयुक्त सवाल के जवाब में उन्होंने ये बात कही। 

सिरमौर आने वाले पर्यटकों को साथ लाना होगा वैक्सीन सर्टिफिकेट या आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट - राम कुमार गौतम

नाहन  - हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुसरण करते हुए अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन अभिकरण एवं जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला सिरमौर में इस सन्दर्भ में आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार जिला सिरमौर में सभी सार्वजनिक स्थलों, सरकारी व निजी संस्थानों में नो मास्क-नो सर्विस के नियम का सख्ती से पालन करना जारी रहेगा। जिला के सभी भागों में कोरोना को रोकने हेतु पांच स्तरीय रणनीति जिसमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, सभी विभाग सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया व निर्देशों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।जिला दण्डाधिकारी ने जिला में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को कोविड की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट, जोकि 72 घंटे से पुरानी न हो, व वैक्सीनेशन (पहली या दोनों डोज़) का सर्टिफिकेट साथ लाने के आदेश जारी किए है। आदेशानुसार उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 के प्रावधानों के तहत तथा आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़