मध्य प्रदेश के पिछोर में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पुनः स्थापित, सिंधिया ने उपलब्ध करवाई मूर्ति

Statue of Dr. Ambedkar restored in Pichore
दिनेश शुक्ल । Aug 8 2020 8:03PM

राज्य सभा सांसद सिंधिया के निर्देश के बाद ज़िला प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक तरफ जहां आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी तरफ 24 घंटे के अंदर पूरी गरिमा एवं सम्मान के साथ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को पिछोर नगर में उसी स्थान पर पुनः स्थापित किया गया।

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के पिछोर में पिछले दिनों कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके चलते क्षेत्र में तनाव की स्थिति भी निर्मित हो गई थी। जिसके बाद राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया था। उन्होनें शिवपुरी जिला प्रशासन से आसामाजिक तत्वों जिन्होनें इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें चिंहित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे। साथ ही  उसी स्थान पर डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की अविलंब नई प्रतिमा स्थापित करने को कहा था।

इसे भी पढ़ें: सरसंघचालक मोहन भागवत दो दिवसीय भोपाल प्रवास पर, सेवा कार्यों की करेंगे समीक्षा

राज्य सभा सांसद सिंधिया के निर्देश के बाद ज़िला प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक तरफ जहां आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी तरफ 24 घंटे के अंदर पूरी गरिमा एवं सम्मान के साथ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को पिछोर नगर में उसी स्थान पर पुनः स्थापित किया गया। इस नई मूर्ति को राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी तरफ उपलब्ध करवाया। इसके लिए दलित समाज एवं आम जनता ने सांसद सिंधिया के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। मूर्ति स्थापना के दौरान दलित समाज के साथ ही समाज के अन्य वर्गों के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वही राज्य सभा सांसद सिंधिया ने  पुनः प्रशासन को इस बात के लिए सचेत किया है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़