सेना के स्टोर से पतंजलि के आंवला रस की ब्रिकी निलंबित

[email protected] । Apr 25 2017 10:15AM

देश में सशस्त्र सेनाओं के लिए उपभोक्ता उत्पादों की खुदरा ब्रिकी करने वाले कैंटीन स्टोर डिपार्टमेट (सीएसडी) ने पतंजलि आयुर्वेद के आंवला रस के एक बैच की ब्रिकी निलंबित कर दी है।

देश में सशस्त्र सेनाओं के लिए उपभोक्ता उत्पादों की खुदरा ब्रिकी करने वाले कैंटीन स्टोर डिपार्टमेट (सीएसडी) ने पतंजलि आयुर्वेद के आंवला रस के एक बैच की ब्रिकी निलंबित कर दी है। यह आंवला रस एक प्रयोगशाल के परीक्षण पर खरा नहीं उतरा जिसके बाद सीएसडी ने उक्त कदम उठाया है। वहीं योग गुरु रामदेव द्वारा प्रवर्तित इस कंपनी ने संपर्क करने पर कहा कि उसका आंवला रस एक औषधीय उत्पाद है और यह पूरी तरह से सेवन योग्य है।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद का आवंला रस का पश्चिम बंगाल पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी, कोलकाता में परीक्षण किया गया। परीक्षण ‘विफल’ होने पर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सूत्रों ने कहा कि प्रक्रिया के तहत सीएसडी ने इस उत्पाद के एक बैच विशेष की ब्रिकी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़