स्टिंग सीडी प्रकरण: पूछताछ के लिये दिल्ली नहीं गए रावत

[email protected] । May 9 2016 5:23PM

शक्ति परीक्षण से ठीक एक दिन पहले आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बागी विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त करते दिखाये जाने वाले स्टिंग सीडी मामले में सीबीआई के बुलावे पर दिल्ली नहीं गये।

देहरादून। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण से ठीक एक दिन पहले आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बागी विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त करते दिखाये जाने वाले स्टिंग सीडी मामले में सीबीआई के बुलावे पर दिल्ली नहीं गये। इस संबंध में रावत ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने मामले में पूछताछ की तारीख आगे बढ़ाने के लिये सीबीआई को एक अर्जी दी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि सीबीआई हमारी व्यावहारिक दिक्कतों को समझेगी।’’

इससे पहले रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने यहां कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार शाम आज के लिये दिल्ली जाने और वापस आने के लिये विमान का टिकट बुक कराया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना जाना रद्द कर दिया। कुमार ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में रावत को मंगलवार 10 मई को उत्तराखंड विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखना है और उससे पहले आज कांग्रेस विधानमंडल दल की महत्वपूर्ण बैठक भी होनी है और इन्हीं परिस्थितियों के कारण रावत आज दिल्ली नहीं गये।

गौरतलब है कि पिछले महीने की 26 तारीख को एक निजी टेलीविजन चैनल ने एक स्टिंग सीडी जारी की थी जिसमें कथित रूप से रावत को बागी विधायकों का समर्थन लेने के लिये धन की पेशकश करते दिखाया गया था। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और उसी सिलसिले में पूछताछ के लिये केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें आज दिल्ली बुलाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़