भविष्य में दो हजार के नोट छापना बंद करेंः बाबा रामदेव

[email protected] । Jan 10 2017 5:42PM

योग गुरु बाबा रामदेव ने नोटबंदी की तारीफ की और कहा है कि कालाधन की समस्या से निपटने के लिए भविष्य में दो हजार रुपए का नोट छापना बंद करना चाहिए।

रायपुर। योग गुरु बाबा रामदेव ने नोटबंदी की तारीफ की और कहा है कि कालाधन की समस्या से निपटने के लिए भविष्य में दो हजार रुपए का नोट छापना बंद करना चाहिए। बाबा रामदेव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह हमेशा से बड़े नोट के खिलाफ में रहे हैं। बड़े नोट के दुष्परिणाम दिखने लगे हैं। अब दो हजार रुपए का नकली नोट भी आ गया है। बड़े नोट में वही समस्या है जिस परेशानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे वापस लिया था। उन्होंने कहा कि बड़ा नोट नकली करेंसी के रूप में जल्दी छपता है और इसे आसानी से कहीं भी भेजा जा सकता है। वहीं इसे खोजना भी मुश्किल होता है।

बाबा रामदेव ने कहा कि दो हजार रुपए के नोट को भविष्य में छापना बंद होना चाहिए। वहीं छोटे नोटों के साथ ही जहां आवश्यक हो वहां नकद का प्रयोग होना चाहिए। हम जितना डिजिटल लेनदेन की तरफ बढ़ेंगे उतनी अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता आएगी। योग गुरु ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है तथा वह देश के लिए अच्छी नीतियां बनाने का काम रहे हैं। वह वोट बैंक बनाने का कम और देश बनाने का काम ज्यादा कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही अच्छे दिन आएंगे।

बाबा रामदेव ने नोटबंदी को ऐतिहासिक और साहसिक कदम बताते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में 80 से 85 फीसदी काला धन है। नोट के अलावा काला धन जमीन, सोना, खनिज, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी लगा है। वहीं जो काला धन देश के बाहर है वह काम नहीं आ रहा है। सरकार को इन सभी मामले में कार्य करना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह देश के आंतरिक व्यवस्था से काला धन निकालने के लिए कदम उठाए गए हैं, बाहर से भी काला धन लाने का प्रयास किया जाएगा। बाबा रामदेव दुर्ग जिले के भिलाई शहर में मंगलवार से शुरू हो रहे योग शिविर के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में भिलाई में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़