रोक हटी, फिर भी ट्रेन से मुम्बई गए शिवसेना सांसद गायकवाड़
एयर इंडिया की ओर से विमान में उड़ान भरने पर लगी रोक हटाये जाने के कुछ घंटे बाद शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने शुक्रवार शाम मुम्बई के लिए ट्रेन पकड़ी।
एयर इंडिया की ओर से विमान में उड़ान भरने पर लगी रोक हटाये जाने के कुछ घंटे बाद शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने शुक्रवार शाम मुम्बई के लिए ट्रेन पकड़ी। गायकवाड़ के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि गायकवाड़ नयी दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस में सवार हुए क्योंकि उन्हें विमान में उड़ान भरने पर लगी रोक हटाये जाने के बारे में आधिकारिक सूचना नहीं मिली थी। एयर इंडिया के एक कर्मचारी से मारपीट को लेकर गायकवाड़ और एयर इंडिया के बीच विवाद था।
रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार सांसद राजधानी एक्सप्रेस के ए1 कोच (सीट नम्बर 41) में सवार हुए। चीजों के बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘‘गायकवाड़ ने टिकट पहले से कटा रखा था। चूंकि विमान में सफर करने पर लगी रोक हटाये जाने के बारे में उन्हें आधिकारिक सूचना नहीं मिली थी, वह ट्रेन में सवार हुए।’’ सूत्र ने इन खबरों को भी खारिज कर दिया कि शुक्रवार को उनके नाम से 17 अप्रैल (दिल्ली से मुम्बई) और 24 अप्रैल (मुम्बई से दिल्ली) को दो उड़ानों में टिकट बुक करने के प्रयास हुए। सूत्र ने कहा, ‘‘उनके नाम से ट्रेन के टिकट पहले से बुक है। इसके अलावा संसद का सत्र 12 अप्रैल को समाप्त होगा। वह 17 अप्रैल की टिकट बुक क्यों करेंगे।’’
अन्य न्यूज़