छात्रों को पत्थरबाजी से बचना चाहिए: महबूबा मुफ्ती

[email protected] । Aug 30 2016 5:11PM

महबूबा ने आज छात्रों से पत्थरबाजी से बचने की अपील करते हुए कहा कि अगर वे इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त होते रहेंगे तो भविष्य में राज्य में कोई डॉक्टर, इंजीनियर और शिक्षक नहीं होंगे।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज छात्रों से पत्थरबाजी से बचने की अपील करते हुए कहा कि अगर वे इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त होते रहेंगे तो भविष्य में राज्य में कोई डॉक्टर, इंजीनियर और शिक्षक नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘बच्चों को स्कूल जाना होगा, पढ़ना होगा, डॉक्टर, डेंटल सर्जन, इंजीनियर, शिक्षक बनकर निकलना होगा।’’ मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘लेकिन अगर वे विरोध रैलियों में पत्थरबाजी करेंगे, हमारे पास भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर और शिक्षक नहीं होंगे।’’

उन्होंने कहा कि देश के विकास और उन्नति के लिए शिक्षा एक जरूरत है। महबूबा ने कहा, ‘‘मुफ्ती मोहम्मद सईद साहब हमेशा कहते थे कि अगर आप एक मजबूत समुदाय बनाना चाहते हैं तो आपको शिक्षा के साथ उसका पोषण करना होगा और सोचने की उनकी क्षमता को मजबूत करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षा स्वयं का और समाज का एक बहुआयामी विकास है। मैं बहुत खुश हूं कि जम्मू-कश्मीर शिक्षा क्षेत्र में अपने सफर में आगे बढ़ रहा है।’’

मुख्यमंत्री ने अरबी की आयतों का उद्धरण देते हुए कहा, ‘‘जैसे रमजान का पाक महीना मुस्लिम जगत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, उसी तरह लड़कों और लड़कियों के लिए शिक्षा हासिल करना जरूरी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कश्मीरी पंडित दोस्त परिवार के सदस्यों, देवी-देवताओं की बजाए विद्या की कसम खाते थे, कश्मीर घाटी में यह परंपरा प्रचलित रही है।’’ महबूबा ने कहा कि सरकार राज्य में दक्ष और तकनीकी जनशक्ति के निर्माण के लिए कदम उठा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़