अवसरों का लाभ उठाकर लोगों को रोजगार देने वाले बनें छात्र: राष्ट्रपति कोविंद

students-should-become-employable-by-taking-advantage-of-opportunities-says-president-kovind
[email protected] । Sep 30 2019 8:21PM

राष्ट्रपति ने कहा कि आज का युग अपार अवसरों और चुनौतियों से भरा हुआ है। जो युवा सजग और सक्रिय हैं उनके लिए आज की प्रौद्योगिकी और अर्थव्यवस्था ऐसे अनेक नए अवसर प्रदान करती है जो पिछली पीढ़ियों को उपलब्ध नहीं थे।

रांची। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को रांची विश्वविद्यालय के छात्रों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा दिये जा रहे अवसरों का लाभ उठाते हुए नौकरी सृजन करने की दिशा में आगे बढ़ें और दूसरों को भी लाभ पहुंचाएं। कोविंद ने विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप मेंसंबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप सबके विश्वविद्यालय का ध्येय वाक्य है ‘तेजस्विना वधीतम् अस्तु’। इसका अर्थ है कि हमारा अध्ययन समाज के लिए उपयोगी बने, प्रभावी बने।’’ 

उन्होंने कहा कि स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। आप सबको इन अवसरों का भरपूर उपयोग करते हुए रोजगार निर्माण करने वाला बनना है और दूसरों को भी आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा, ‘‘आप सबने जो शिक्षा प्राप्त की है उसकी सार्थकता विश्वविद्यालय से निकलने के बाद विभिन्न कार्यक्षेत्रों तथा समाज और देश के लिए आपके योगदान पर निर्भर करेगी।’’  

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद ने की माही की तारीफ, कहा- धोनी काफी प्रतिभाशाली हैं

राष्ट्रपति ने कहा कि आज का युग अपार अवसरों और चुनौतियों से भरा हुआ है। जो युवा सजग और सक्रिय हैं उनके लिए आज की प्रौद्योगिकी और अर्थव्यवस्था ऐसे अनेक नए अवसर प्रदान करती है जो पिछली पीढ़ियों को उपलब्ध नहीं थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़