पिछले 3 सालों से एक क्लास में पढ़ रहे है छात्र, मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के दफ्तर के बाहर दिया धरना

Strike against department
सुयश भट्ट । Nov 20 2021 3:55PM

छात्रों ने कहा कि पैरामेडिकल कॉलेजों में छात्रों ने वर्ष 2019 में एडमिशन लिया था। अब तीसरा साल शुरू हो गया है लेकिन हम सिर्फ पढ़ाई कर रहे हैं। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में कई बार परीक्षा की तिथि घोषित भी गई थी, लेकिन परीक्षा नहीं हुई।

भोपाल। मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल छात्र बीते तीन साल से एक ही क्लास में हैं। परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों ने शनिवार को हल्ला बोल दिया। लगभग 200 से अधिक छात्रों ने माता मंदिर स्थित मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में नारेबाजी करते हुए घुस गए।

इसे भी पढ़ें:बारातियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर पहुंची पुलिस 

बताया जा रहा है कि ये दृश्य देख कर ऑफिस ने खुद को लॉक कर लिया। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों से बात की। जिसके बाद छात्रों के पांच सदस्यीय दल को रजिस्टार डॉक्टर पूजा शुक्ला से मिलाया गया। लेकिन बिल्डिंग के बाहर उन्होंने अपना प्रदर्शन जारी रखा।

छात्रों ने कहा कि पैरामेडिकल कॉलेजों में छात्रों ने वर्ष 2019 में एडमिशन लिया था। अब तीसरा साल शुरू हो गया है लेकिन हम सिर्फ पढ़ाई कर रहे हैं। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में कई बार परीक्षा की तिथि घोषित भी गई थी, लेकिन परीक्षा नहीं हुई। अब वे 1 दिसंबर से परीक्षा लेने का कह रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:दिग्विजय सिंह ने रामेश्वर शर्मा पर कसा तंज, कहा -मैं एक कांग्रेस कार्यकर्ता हूँ , मेरे घुटने तोड़ दो 

ये है मांगे- 

  1. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 2019-20 के फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों को आंतरिक मूल्याकंन के हिसाब से मार्कस दिए जाएं।
  2. यदि जनरल प्रमोशन नहीं दे सकते तो परीक्षाएं ऑनलाइन या ओपन बुक के माध्यम से ली जाए।
  3. अब परीक्षा लिए जाने का कोई मतलब ही नहीं है।
  4. अगर विभाग उनकी बात नहीं मानता है, तो वह लिखित में दे कि वे उनकी मदद नहीं कर सकते।
  5. नरर्सिंग छात्रों की तरह ही विभाग उन्हें भी जनरल प्रमोशन दे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़