छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: भाजपा

students-will-not-be-messed-up-with-the-future-says-bjp
[email protected] । Jun 1 2019 7:24PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग में परीक्षा के दौरान हो रही धांधली की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सक्रिय हुई एसटीएफ ने सख्त कार्रवाई कर यह संदेश दे दिया है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक सेवा आयोग के दागियों पर खुद पहल कर कार्रवाई की और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग में परीक्षा के दौरान हो रही धांधली की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सक्रिय हुई एसटीएफ ने सख्त कार्रवाई कर यह संदेश दे दिया है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, बोलीं- घूसखोरी की भेंट चढ़ी UPPSC परीक्षाएं

उन्होंने कहा कि लोकसेवा आयोग के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने खुद पहल कर इतनी कड़ी कार्रवाई की है। खास बात ये है कि सरकार ने ये पूरी कार्रवाई अपनी सूचना के आधार पर बेहद गोपनीयता से कराई जिसका परिणाम रहा कि पिछली सरकारों के समय से चले आ रहे भ्रष्टाचारियों के एक गिरोह का खुलासा हो सका। त्रिपाठी ने कहा कि इस कार्रवाई के दौरान ही लोकसेवा आयोग को यह हिदायत भी दे दी गई थी कि जांच पूरी होने तक वे परीक्षा परिणाम घोषित न करें, बावजूद इसके धांधली में शामिल रहे लोगों ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर परिणाम घोषित करने और दोबारा परीक्षा कराने का प्रयास किया।...पर सरकार और एसटीएफ की पहल से उनकी कोशिश नाकाम कर दी गई । इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच हो रही है। सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई कर रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़