'मकरविलाक्कू' के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, मास्क लगाकर भगवान अयप्पा के किए दर्शन

sabarimala

‘त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड’(टीडीबी) के अधिकारियों ने यहां कहा कि सरकार के निर्देश के अनुसार केवल 5000श्रद्धालुओं को आने की अनुमति थी। बड़ी संख्या में लोग मास्क लगा कर और सिर पर ‘इरूमुडिकेट्टू’ रख कर भगवान अयप्पा के मंदिर में पहुंचे।

सबरीमाला। कोविड-19 के कड़े प्रोटाकॉल के बीच सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बृहस्पतिवार को ‘‘मकरविलाक्कू’’ के अवसर पर विश्वप्रसिद्ध भगवान अयप्पा के मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रति वर्ष इस पर्व पर मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते थे लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू कड़े दिशानिर्देशों के तहत श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। 

इसे भी पढ़ें: सबरीमला मंदिर: श्रद्धालुओं ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भगवान अयप्पा के किए दर्शन 

‘त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड’(टीडीबी) के अधिकारियों ने यहां कहा कि सरकार के निर्देश के अनुसार केवल 5000श्रद्धालुओं को आने की अनुमति थी। बड़ी संख्या में लोग मास्क लगा कर और सिर पर ‘इरूमुडिकेट्टू’ रख कर भगवान अयप्पा के मंदिर में पहुंचे। धार्मिक आयोजन के सुचारू संचालन के लिए पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य एजेंसियों ने पुख्ता इंतजाम किए थे। इससे पहले राज्य देवस्वोत मंत्री कदमपल्ली सुरेंद्रन ने कहा था कि सरकारसरबरीमला के विकास के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़