मुस्लिमों को टिकट नहीं देने के सवाल पर सुधांशु त्रिवेदी का करारा जवाब

sudhanshu-trivedi-reaction-on-bjp-candidates-list-in-rajasthan
[email protected] । Nov 13 2018 10:58AM

सुधांशु त्रिवेदी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिये जारी पहली सूची में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार का नाम शामिल नहीं किए जाने पर सोमवार को कहा कि पार्टी जाति-बिरादरी के आधार पर टिकट नहीं देती।

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिये जारी पहली सूची में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार का नाम शामिल नहीं किए जाने पर सोमवार को कहा कि पार्टी जाति-बिरादरी के आधार पर टिकट नहीं देती। त्रिवेदी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जाति और मजहब के आधार पर टिकट देना कांग्रेस पार्टी की सोच है लेकिन भाजपा ऐसी किसी बात पर विश्वास नहीं करती है।

भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 131 प्रत्याशियों की सूची रविवार देर रात जारी की। इसमें किसी भी मुस्लिम का नाम नहीं है। त्रिवेदी ने कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला द्वारा मुख्यमंत्री पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों के जवाब में कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष अपने ही घर में किए गए भ्रष्टाचार (नेशनल हेराल्ड मामला) में लिप्त हैं। उन्होंने राम मंदिर मामले के दोनो पक्षकारों द्वारा श्री श्री रविशंकर की मध्यस्थता के लिये लिखित में समर्थन देने के विषय पर कहा कि जो कोई भी मंदिर के विषय पर किसी भी प्रकार समाधान उपलब्ध करायेगा, हमारी सरकार उसका पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार है क्योंकि यह हमारा बिल्कुल स्पष्ट रूख है कि मंदिर का निर्माण सरकार नहीं करेगी। बल्कि मंदिर का निर्माण संत समाज और श्री राम जन्म भूमि न्यास करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़