सुखबीर ने कहा: मतभेदों को भूलो और 2019 के युद्ध की तैयारी करो

Sukhbir said: forget the differences and prepare for the 2019 war
[email protected] । Jun 6 2018 6:16PM

सुखबीर की टिप्पणी शिवसेना द्वारा 2019 के चुनाव अकेले लड़ने की धमकी के बीच आई है। इससे पहले तेदेपा ने राजग का साथ छोड़ दिया था।

नयी दिल्ली। राजग को ‘‘युद्ध जैसी स्थिति’’ की तरह मजबूत करने की वकालत करते हुए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगले वर्ष आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी सहयागी दलों को अपने मतभेद भूला देने चाहिए। सुखबीर की टिप्पणी शिवसेना द्वारा 2019 के चुनाव अकेले लड़ने की धमकी के बीच आई है। इससे पहले तेदेपा ने राजग का साथ छोड़ दिया था। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कल चंडीगढ़ में सुखबीर और शिअद के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात करने वाले हैं।

सुखबीर ने कहा, ‘‘यह युद्ध जैसी स्थिति है ... अगले वर्ष आम चुनाव होने वाले हैं और हमें राजग को मजबूत करने की जरूरत है और आगामी चुनावों में जीतने के लिए अपने मतभेदों को भूला देना चाहिए।’’ सुखबीर के मुताबिक भाजपा और शिअद ‘‘नैसर्गिक सहयोगी’’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह लेन-देन वाला संबंध नहीं है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़