सुनंदा पुष्कर मामला: अदालत ने पुलिस को थरूर को दस्तावेज सौंपने का निर्देश दिया

sunanda-pushkar-case-court-orders-police-to-hand-over-documents-to-tharoor
[email protected] । Oct 24 2018 8:41AM

वकील ने कहा कि सुनंदा के शव के पोस्टमार्टम के वीडियो वाले फोल्डर में केवल वीडियो हैं, तस्वीरें नहीं हैं। पुलिस की तरफ से पेश हुए सार्वजनिक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने अदालत से कहा कि थरूर को नयी प्रतियां दी जाएंगी।

नयी दिल्ली। शहर की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आरोपी उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर को कुछ दस्तावेज सौंपने का निर्देश दिया। थरूर की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील विकास पाहवा ने अदालत से कहा कि अभियोजन पक्ष ने उन्हें जो इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मुहैया कराए हैं, उसके दस्तावेजों में खामियां हैं। इसके बाद अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने पुलिस के लिए निर्देश जारी किया।

वकील ने कहा कि सुनंदा के शव के पोस्टमार्टम के वीडियो वाले फोल्डर में केवल वीडियो हैं, तस्वीरें नहीं हैं। पुलिस की तरफ से पेश हुए सार्वजनिक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने अदालत से कहा कि थरूर को नयी प्रतियां दी जाएंगी। इसके बाद अदालत ने मामले में अगली सुनवाई तीन नवंबर को तय कर दी।

सुनंदा 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में मृत पायी गयी थीं। अदालत ने थरूर की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को आरोपपत्र, गवाहों के बयानों सहित विभिन्न दस्तावेज सौंपने का निर्देश दिया था। थरूर को मामले में आईपीसी की धारा 498ए (किसी महिला के साथ पति या उसके परिजन द्वारा क्रूरता) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत आरोप लगाए थे लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़