बढ़ सकती है सनी देओल मुश्किल, लोकसभा चुनाव में तय सीमा से ज्यादा रकम खर्च की

sunny-deol-may-increase-spending-more-than-fixed-limit-in-lok-sabha-election
[email protected] । Jul 7 2019 11:33AM

गुरदासपुर जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त ने पिछले महीने देओल को नोटिस भेजकर उनसे चुनाव खर्च पर जवाब मांगा था। देओल ने सुनील जाखड़ को 82,459 मतों के अंतर से शिकस्त दी थी।

चंडीगढ़। पंजाब के गुरदासपुर से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने लोकसभा चुनाव में 70 लाख रुपये की तय सीमा से ज्यादा रकम खर्च की। यह बात शनिवार को एक निर्वाचन अधिकारी ने कही। अधिकारी ने कहा, गुरदासपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को चुनाव खर्च पर अंतिम रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट के अनुसार देओल का चुनाव खर्च 78,51,592 रुपये पाया गया, जो लोकसभा चुनाव के लिए तय खर्च सीमा 70 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये अधिक है। 

अधिकारी ने कहा देओल से चुनाव में पराजित हुए कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने तय खर्च सीमा के भीतर 61,36,058 रुपये खर्च किए। अधिकारियों ने कहा कि देओल जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भेजी गई चुनाव खर्च रिपोर्ट को चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि देओल अब तक इकलौते उम्मीदवार हैं जिनका चुनाव खर्च तय सीमा से ज्यादा पाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा, दक्षिण भारत को भाजपा का गढ़ बनाओ

गुरदासपुर जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त ने पिछले महीने देओल को नोटिस भेजकर उनसे चुनाव खर्च पर जवाब मांगा था। देओल ने सुनील जाखड़ को 82,459 मतों के अंतर से शिकस्त दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़