आयकर छापेमारी का दवाब बना BJP ने सनी देओल को चुनाव लड़ने पर किया मजबूर: अमरिंदर

sunny-deol-the-pressure-of-it-raid-to-contest-for-bjp-amrinder

सिंह ने जाखड़ के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘‘वह (देओल) यहां चुनाव लड़ने आए क्योंकि भाजपा ने उन पर दबाव बनाया होगा। मैंने अखबारों में पढ़ा है कि बैंकों का उन पर कई करोड़ रुपये बकाया है।

भोआ। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा ने बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल पर गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ने का दबाव बनाया होगा अन्यथा वे उन पर ‘‘आयकर की छापेमारी’’ करा देते। देओल के खिलाफ आक्रमण तेज करते हुए सिंह ने कहा कि अभिनेता- नेता देओल को यहां से कोई लेना-देना नहीं है और लोकसभा चुनाव के बाद वह मुंबई ‘‘भाग जाएंगे।’’ इस सीमावर्ती क्षेत्र में विकास के लिए कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ को वोट देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने पूछा कि देओल को जब यहां के मुद्दों के बारे में ‘‘जानकारी नहीं’’ है तो वह लोगों की सेवा कैसे कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव मजाक नहीं हैं और सांसद को संसद में योगदान करना होता है।

इसे भी पढ़ें: मोदी उस दुल्हन की तरह जो रोटियां कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है: सिद्धू

सिंह ने जाखड़ के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘‘वह (देओल) यहां चुनाव लड़ने आए क्योंकि भाजपा ने उन पर दबाव बनाया होगा। मैंने अखबारों में पढ़ा है कि बैंकों का उन पर कई करोड़ रुपये बकाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (भाजपा) उन पर दबाव बनाकर कहा होगा कि या तो हमारा उम्मीदवार बनिये न तो उन पर आयकर की छापेमारी होगी जो भाजपा अक्सर करती है (राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ)। फिर वह यहां से उम्मीदवार बनने पर सहमत हो गए।’’ देओल पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि अखबार पढ़िये या टेलीविजन चैनल देखिए ताकि पता चल सके कि देश में क्या हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़