तुर्की में सभी पक्ष लोकतंत्र का समर्थन करेंः भारत

[email protected] । Jul 16 2016 11:50AM

तुर्की में तख्तापलट की कोशिश के बाद वहां हुई हिंसा के मद्देनजर भारत ने आज तुर्की के सभी पक्षों से लोकतंत्र एवं चुनाव के जनादेश को समर्थन देने और रक्तपात नहीं करने की अपील की।

तुर्की में तख्तापलट की कोशिश के बाद वहां हुई हिंसा के मद्देनजर भारत ने आज तुर्की के सभी पक्षों से लोकतंत्र एवं चुनाव के जनादेश को समर्थन देने और रक्तपात नहीं करने की अपील की। तुर्की में तख्तापलट की कोशिश में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत तुर्की में हो रही गतिविधियों पर निकटता से नजर रख रहा है और उसने तुर्की में रह रहे अपने नागरिकों को स्थिति के और स्पष्ट हो जाने तक घरों के भीतर रहने की सलाह दी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘‘भारत सभी पक्षों से लोकतंत्र एवं चुनाव के जनादेश का सम्मान करने और रक्तपात नहीं करने की अपील करता है।’’ भारतीय दूतावास ने अंकारा (प्लस905303142203) और इस्तांबुल (प्लस905305671095) में भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए आपातकालीन हेल्पनाइन नंबर शुरू किया है। तुर्की में सेना के कुछ तत्वों ने रात में तख्तापलट करने की कोशिश की जिसके बाद वहां हुई हिंसा में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़