हेराल्ड हाउस खाली कराने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

supreme-court-restrains-harald-house-from-vacating

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने एजेएल की याचिका पर केंद्र के लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस(एलएंडडीओ)को नोटिस जारी किया।एजेएल ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

नयी दिल्ली।उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को यहां हेराल्ड हाउस खाली करने को कहा गया था।प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने एजेएल की याचिका पर केंद्र के लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस(एलएंडडीओ)को नोटिस जारी किया।एजेएल ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। 

इसे भी पढ़ें: नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप गलत: सीईओ

उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी के आईटीओ इलाके में हेराल्ड हाउस परिसर को खाली कराने के लिये कोई भी दबावकारी कदम उठाने से केंद्र को रोकने की मांग करने वाली उसकी याचिका को खारिज कर दिया था। उच्च न्यायालय ने कहा था कि एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल)के शेयर यंग इंडियन (वाईआई) कंपनी को हस्तांतरित करने का पूरा लेनदेन यंग इंडियन (वाईआई) को ‘‘परिसर में लुभावने हितों का गुप्त एवं अवैध हस्तांतरण’’ था।

एजेएल ने शीर्ष अदालत से केंद्र के 30 अक्टूबर, 2018 के उस आदेश को भी रद्द करने की मांग की है जिसमें उसके 56 साल पुराने पट्टे को समाप्त कर दिया गया था और उससे इस आधार पर परिसर को खाली करने के लिए कहा गया था कि वहां कोई मुद्रण या प्रकाशन गतिविधि नहीं चल रही थी और भवन का सिर्फ व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।उच्च न्यायालय ने 28 फरवरी को एजेएल की याचिका खारिज कर दी थी और कहा था कि लीज शर्तों का ‘दुरुपयोग’ हुआ है।

इसे भी पढ़ें: सत्ता में आने पर विवादित जन सुरक्षा कानून को करेंगे रद्द: उमर

एजेएल की याचिका में कहा गया है कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल कीनेहरूवादी आदर्शों के लिए घृणा छिपी नहीं है।केंद्र और एल एंड डीओ ने अपने आदेश में कहा था कि कम से कम पिछले 10 वर्षों से परिसर में कोई प्रेस काम नहीं कर रही है और इसका (परिसर का) इस्तेमाल पट्टे की शर्तों का उल्लंघन करके वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है।एजेएल ने उच्च न्यायालय और शीर्ष अदालत में दायर अपनी याचिकाओं में इन आरोपों से इनकार किया। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़