अवमानना मामले में बोली कांग्रेस, हम सुप्रीम कोर्ट को देंगे स्पष्टीकरण

supreme-court-seeks-rahul-gandhis-explanation-updat
[email protected] । Apr 15 2019 4:25PM

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि राफेल मामले में फैसले के बारे में राहुल गांधी द्वारा मीडिया में की गयी टिप्पणियां गलत तरीके से शीर्ष अदालत के मत्थे मढ़ी गयी हैं और इसके साथ ही उसने कांग्रेस अध्यक्ष को 22 अप्रैल तक अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने राफेल मामले से जुड़ी राहुल गांधी की एक टिप्पणी पर जवाब मांगे जाने के बाद सोमवार को कहा कि शीर्ष अदालत ने पार्टी अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है और उसे दे दिया जाएगा। इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा कि न्यायालय ने स्पष्टीकरण मांगा है। हम स्पष्टीकरण देंगे। दरअसल, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि राफेल मामले में फैसले के बारे में राहुल गांधी द्वारा मीडिया में की गयी टिप्पणियां गलत तरीके से शीर्ष अदालत के मत्थे मढ़ी गयी हैं और इसके साथ ही उसने कांग्रेस अध्यक्ष को 22 अप्रैल तक अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। 

इसे भी पढ़ें: अवमानना मामले में SC ने राहुल को भेजा नोटिस, 22 अप्रैल तक मांगा जवाब

न्यायालय ने कहा कि वह शीर्ष अदालत के नाम से की गयी कुछ टिप्पणियां, जो राफेल फैसले में नहीं हैं, के लिये राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही के लिये भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखा की याचिका पर विचार करेगा। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने 10 अप्रैल को दावा किया था कि सुप्रीम कोर्ट ने यह ‘साफ’ कर दिया है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र ने चोरी की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़