लखीमपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, गुरुवार को होगी सुनवाई

Supreme Court
अभिनय आकाश । Oct 6 2021 9:28PM

उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया। इस मामले में SC कल सुनवाई करेगा।

लखीमपुर हिंसा मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत के दरवाजे पर पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले पर स्वत:संज्ञान लिया है। गुरुवार को सुबह 11 बजे मामले पर सुनवाई होगी। प्रधान न्‍यायाधीश (CJI) एन वी रमना की बेंच यह सुनवाई करेगी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद से पीड़‍ितों के लिए लगातार न्‍याय की मांग उठ रही है। यूपी सरकार ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा पर सियासत भरपूर, आरोपी गिरफ्त से दूर, जानें पूरे दिन का सियासी घटनाक्रम

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है, जिस पर अपने वाहन से भीड़ को कुचलने का आरोप है। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने आरोपों से इनकार किया है और कहा कि वाहन उनका ही है, पर इसमें बेटे की कोई भूमिका नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़