SC में तेज बहादुर की याचिका पर गुरुवार को होगी सुनवाई, EC से मांगा जवाब

supreme-court-to-hear-petition-of-tej-bahadur-yadav

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब भी मांगा है। बता दें कि तेज बहादुर ने पहले निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किया था।

नई दिल्ली। बीएसएफ से बर्खास्त तेज बहादुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरूवार को सुनवाई करेगा। बता दें कि तेज बहादुर समाजवादी पार्टी की टिकट पर वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले थे। लेकिन चुनाव आयोग ने तेज बहादुर का नामांकन रद्द कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

इसे भी पढ़ें: नामांकन रद्द के मु्ददे को लेकर तेज बहादुर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के द्वार

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब भी मांगा है। बता दें कि तेज बहादुर ने पहले निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। हालांकि, बाद में समाजवादी पार्टी ने अपनी टिकट पर उन्हें वाराणसी से उतारा। फिलहाल समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव मैदान में है, क्योंकि उन्होंने तेज बहादुर से पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था और तेज बहादुर का नामांकन चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: राजनीति में बड़ी मिलावट अगर किसी ने की है तो वह भाजपा ही है: अखिलेश

चुनाव आयोग ने नामांकन खारिज करने के बाद बताया था कि तेज बहादुर ने नामांकन में अपेक्षित जानकारी मुहैया नहीं कराई थी, जिसके बाद उनका नामांकन रद्द करना पड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़