अहमद पटेल की बढ़ी मुश्किल, RS चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका सुनेगा SC

supreme court will hear a petition challenging Ahmed Patel RS election
[email protected] । Jul 2 2018 12:45PM

राज्यसभा में अहमद पटेल के निर्वाचन को चुनौती देने वाली गुजरात उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका को खारिज करने की कांग्रेस नेता की अर्जी पर उच्चतम न्यायालय नौ जुलाई को सुनवाई करेगा।

नयी दिल्ली। राज्यसभा में अहमद पटेल के निर्वाचन को चुनौती देने वाली गुजरात उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका को खारिज करने की कांग्रेस नेता की अर्जी पर उच्चतम न्यायालय नौ जुलाई को सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी. वाई. चन्द्रचूड़ की पीठ ने कहा कि गुजरात उच्च न्यायालय में पटेल के खिलाफ दायर याचिका को खारिज करने संबंधी कांग्रेस नेता की अर्जी पर न्यायालय सोमवार को सुनवाई करेगा। 

पटेल पिछले वर्ष भाजपा के बलवंत सिंह राजपूत को हरा कर राज्यसभा पहुंचे थे। राजपूत उसी दौरान कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे। निर्वाचन आयोग द्वारा कांग्रेस विधायकों भोला भाई गोहिल और राघव भाई पटेल के वोट रद्द किये जाने के बाद पटेल चुनाव जीते थे। दोनों के मत खारिज होने के बाद सीट से जीत के लिए अनिवार्य मतों की संख्या 45 से कम होकर 44 रह गयी थी। 

पटेल के विजयी घोषित होने के तुरंत बाद राजपूत ने दोनों मतों को अवैध घोषित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। राजपूत का कहना है कि दोनों मतों की गिनती होने पर विजय उन्हें मिलती, पटेल को नहीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़