सूरत-नंदुरबार यात्री ट्रेन पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

[email protected] । Jul 11 2016 11:28AM

महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते नंदुरबार जिले के समीप पटरियों के नीचे की मिट्टी बह जाने के कारण सूरत-नंदुरबार यात्री ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए।

मुंबई। महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते नंदुरबार जिले के समीप पटरियों के नीचे की मिट्टी बह जाने के कारण सूरत-नंदुरबार यात्री ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। पश्चिम रेलवे ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुल 12 डिब्बों वाली 69169 एमईएमयू यात्री ट्रेन का पांचवा, छठा, सातवां और आठवां डिब्बा बीती रात पटरी से उतर गए। हादसे में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए और दो अन्य एक तरफ को झुक गए।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने बताया ‘‘यह घटना बीती रात 11 बज कर 35 मिनट पर हुई जब एमईएमयू यात्री ट्रेन ढेकवाड़-नंदुरबार प्रखंड से गुजर रही थी। इस प्रखंड पर भारी बारिश होने की वजह से पटरियों के नीचे की मिट्टी बह गई थी।’’ भाकर के अनुसार, बारिश की वजह से नंदुरबार के समीप अलग अलग स्थानों पर पटरी का करीब 400 मीटर हिस्सा बहा पाया गया।

मुंबई सेंट्रल डिवीजन के डीआरएम ने फौरन कार्रवाई करते हुए पटरियों की मरम्मत शुरू की। भाकर ने बताया कि सुरक्षा संबंधी ऐहतियात बरतते हुए प्रभावित हिस्से में मिट्टी भरने में 15 से 20 घंटे का समय लग सकता है। उन्होंने बताया ‘‘पश्चिम रेलवे के बचाव दल ने प्रभावित ट्रेन के यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया।’’ पश्चिम रेलवे के अनुसार, सूरत-नंदुरबार यात्री ट्रेन के चार डिब्बों के पटरी से उतरने की वजह से आज कम से कम 12 एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया और तीन यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।

हादसे के संबंध में जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन स्थापित की गई हैं जिनके नंबर वापी में 0260-2462341, बांद्रा टर्मिनस में 022-26435756, वलसाड स्टेशन में 026-32241904, सूरत में 0261-2401792, मुंबई सेंट्रल में 022-23077292 और नंदुरबार स्टेशन में 0256-4222422 हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़