आरबीआई गवर्नर के बयान से हैरान, रुपये पर जवाब दें प्रधानमंत्री: कांग्रेस

surprised-by-the-rbi-governor-s-statement-the-prime-minister-will-answer-congress
[email protected] । Oct 5 2018 7:19PM

उन्होंने कहा, ‘‘ यह संकट है। यह अनियंत्रित है और इस पर कोई निगरानी नहीं है। उद्योग जगत में संकट है, कृषि क्षेत्र में संकट है। नौकरियां जा रही हैं। आर्थिक कुप्रबंधन आज की सरकार की व्यवस्था बन गया है।’’

नई दिल्ली। कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल के बयान पर ‘हैरानी’ जताते हुए शुक्रवार को कहा कि ‘आर्थिक कुप्रबंधन’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली को जवाब देना चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आरबीआई के गवर्नर के बयान से हैरान हूं। रुपया एशिया में सबसे ज्यादा गिरावट वाली मुद्रा है। भारतीय अर्थव्यवस्था की यह हालत क्यों हुई? क्या इसलिए हुई क्योंकि 12 लाख करोड़ रुपये का एनपीए है? क्या इसलिए हुई कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह संकट है। यह अनियंत्रित है और इस पर कोई निगरानी नहीं है। उद्योग जगत में संकट है, कृषि क्षेत्र में संकट है। नौकरियां जा रही हैं। आर्थिक कुप्रबंधन आज की सरकार की व्यवस्था बन गया है।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री और फुल टाइम ब्लॉगर और पार्ट टाइम वित्त मंत्री अरुण जेटली जवाब दें कि रुपये की कीमत गिरने का सिलसिला कब रुकेगा?’’ रुपये की विनिमय दर में लगातार गिरावट के बावजूद भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा है कि अन्य उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं की तुलना में रुपये की स्थिति बेहतर है। 

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान टूटकर पहली बार 74 रूपये प्रति डॉलर के स्तर से भी नीचे आ गया। पटेल ने कहा कि रुपये की विनिमय दर बाजार की ताकतों से तय होती है और रिजर्व बैंक ने विनिमय दर का कोई दायर नहीं तय कर रखा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़