सुशील मोदी ने भाई की कंपनी से कालाधन सफेद कियाः राजद
राजद ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी पर लोगों को शक है कि उन्होंने अपना काला धन अपने भाई की कंपनी के माध्यम से खपाया है और पार्टी ने मामले की जांच की मांग की है।
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी पर लोगों को शक है कि उन्होंने अपना काला धन अपने भाई की कंपनी के माध्यम से खपाया है और पार्टी ने मामले की जांच की मांग की है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों के बीच धारणा है कि सुशील मोदी ने अपने भाई की कंपनी के माध्यम से काले धन को सफेद बनाया है जो कंपनी सुशील मोदी के कॅरियर का ग्राफ बढ़ने के साथ फली फूली है।’’
पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह और राज्य इकाई के प्रमुख रामचंद्र पूर्वे के साथ झा ने मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘‘मामले की निष्पक्ष जांच से सच्चाई का पता चल सकता है कि क्या सुशील मोदी ने अपनी भाई की कंपनी की मदद की या अपने भाई की कंपनी के माध्यम से काला धन खपाया।’’ सुशील मोदी द्वारा लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में उन्होंने कहा कि सभी सूचनाएं लोगों के सामने हैं और कोई भी कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से उन्हें हासिल कर सकता है। सुशील मोदी ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि वह किसी कंपनी में न तो साझीदार हैं और न ही निदेशक हैं।
अन्य न्यूज़