सुशील मोदी ने की नीतीश की सराहना, कुशवाहा को दी कुर्सी छोड़ने की सलाह

Sushil Modi lauds Nitish, disapproves of Kushwahas comment
[email protected] । Jul 26 2018 5:01PM

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की और केंद्रीय जांच एजेंसी के संबंध में विपक्षी राजद पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया।

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की और केंद्रीय जांच एजेंसी के संबंध में विपक्षी राजद पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कुमार को साल 2020 में कुर्सी छोड़ने की सलाह दी है। उनके इस बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी किसी की निजी राय से सहमत नहीं है।

सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ‘मुजफ्फरपुर दुष्कर्म मामले में सीबीआई जांच का आदेश देने के लिए नीतीश कुमार का शुक्रिया। कोई भी बच नहीं पाएगा।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि लालू एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने सीबीआई जांच में पूरी आस्था दिखाई है, पहली बार सृजन घोटाले में और अब मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में। अब वे आईआरसीटीसी घोटाले में उन सबके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के लिए सीबीआई पर दोष नहीं मढ़ेंगे।’

बिना किसी का नाम लिये उपमुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा है कि 2020 में नीतीश कुमार को हटने के लिए कह रहे राजग के कुछ नेताओं की निजी राय से भाजपा सहमत नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़